शहर में चोरों का आतंक जारी, स्कूल में हाथ किया साफ
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 11:02 AM (IST)
भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह द्वारा नजदीकी गांव पनवा में एक स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दे स्कूल से इनवर्टर, बैटरीयां और अन्य कीमती सामान चोरी कर रफू चक्कर हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 व 26 जुलाई की मध्य रात्रि में चोर गिरोह के सदस्य ग्राम पानवा स्थित सत्य भारती स्कूल के कार्यालय की खिड़की तोड़ कर स्कूल में घुस गये और स्कूल से एक इनवर्टर, दो बैटरीयां, सीसीटीवी कैमरों वाला डीवीआर और वाईफाई मॉडम चुराकर ले गए। इस घटना के संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक सोनू शर्मा की ओर से पुलिस को शिकायत दी गयी। पुलिस ने प्रधानाध्यापकों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here