खेतों में चोरों का आतंक, आए दिन किसानों को बना रहे निशाना

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 04:16 PM (IST)

धनौला/बरनाला (विवेक सिंधवानी): धनौला क्षेत्र में रात को चोरों ने किसानों के खेतों में बड़े पैमाने पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बार चोरों ने प्राचीन हनुमान मंदिर के पास के खेतों में लगभग 40 ट्यूबवैल मोटरों की केबल तारों को काटकर चुरा लिया। इस घटना के कारण किसानों में गहरा रोष है। प्रभावित किसानों का अनुमान है कि उनकी कुल मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

इस घटना की जानकारी पंजाब केसरी को देते हुए किसान रेशम सिंह बड़िंग ने बताया कि रात के समय चोरों ने खेत में घुसकर उनकी ट्यूबवैल मोटरों की केबल तारों को काट दिया और फरार हो गए। रेशम सिंह ने बताया कि सुबह जब वह अपने खेत पहुंचे, तब उन्हें चोरी की इस घटना का पता चला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धान की कटाई का समय है और किसानों को अपनी फसल को मंडियों में बेचने के लिए दिन-रात वहां रुकना पड़ता है। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने किसानों के खेतों में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया।

किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। रेशम सिंह ने बताया कि पहले भी उनके खेत में चोरों ने चोरी की थी और उन्होंने पुलिस को सूचित भी किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। इस मामले में अन्य किसानों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस केवल कागजी बयानबाजी कर रही है और घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही।

इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के किसानों ने एकजुट होकर एस.एस.पी. बरनाला संदीप मलिक से न्याय की मांग की है। उन्होंने अपील की है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। किसानों ने कहा कि वे चाहते हैं कि पुलिस चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। किसानों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News