ओ तेरी! 40 दिन में 150 शादियां टूटी! वेडिंग सीजन में सोशल मीडिया बना विलेन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 10:18 AM (IST)

पंजाब डेस्क: शादियों के सीजन के बीच एक चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आया है। बीते 40 दिनों में 3 हजार से ज्यादा शादियों में से करीब 150 शादियां ऐन वक्त पर टूट गईं, जिनमें सोशल मीडिया एक बड़ी वजह बनकर उभरा है। पुराने पोस्ट, कमेंट, लाइक और फॉलोअर्स को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि कई रिश्ते शादी से ठीक पहले ही खत्म हो गए।

वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों के अनुसार, अकेले इंदौर शहर में प्री-वेडिंग शूट के दौरान या उससे पहले सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगालने से कई पुराने मामले सामने आए, जिससे परिवारों और जोड़ों के बीच मतभेद बढ़े। कई मामलों में लड़का-लड़की या उनके परिवारों ने सीधे शादी से इनकार कर दिया।

सामने आए कुछ मामले
केस 1: प्री-वेडिंग शूट के बाद सोशल मीडिया की पुरानी पोस्ट पर विवाद हुआ, युवक गुजरात लौट गया और शादी से मना कर दिया।
केस 2: संगीत के बाद दुल्हन फरार हो गई, बाद में पता चला कि उसका पहले से अफेयर था।
केस 3: एक गार्डन में एक महीने के भीतर तीन शादियां रद्द हुईं, वजह पारिवारिक विवाद और सोशल मीडिया से जुड़ी बातें रहीं।

वेडिंग इंडस्ट्री को नुकसान
होटल एसोसिएशन और मैरिज गार्डन संचालकों के मुताबिक, शादियां रद्द होने से वेडिंग इंडस्ट्री को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। होटल, कैटरिंग, डेकोरेशन, बैंड-बाजा और मेकअप आर्टिस्ट जैसे कई व्यवसाय प्रभावित हुए हैं।

बदलती वजहें
जहां पहले दहेज और आर्थिक कारणों से रिश्ते टूटते थे, वहीं अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शादी टूटने की नई वजह बन रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि शादी से पहले सोशल मीडिया प्रोफाइल को लेकर पारदर्शिता जरूरी हो गई है विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि शादी से पहले सोशल मीडिया को लेकर खुलकर बातचीत की जाए, ताकि रिश्ते आखिरी वक्त पर टूटने से बच सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News