Punjab: दुकानदारों के लिए सख्त चेतावनी, नहीं सुधरे तो होगा Action
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 01:09 PM (IST)

अमृतसर(रमन): महानगर में रोजाना ट्रैफिक संबंधी समस्याओं को लेकर आ रही शिकायतों के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है। शहर में रोजाना श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा तीर्थ आदि स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को रोजाना ट्रैफिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। वहीं श्री दरबार साहिब को जाने वाले मुख्य रास्तों पर लोगों ने अतिक्रमण करके रखे हैं। फुटपाथों पर दुकानदारियां सजाई हुई हैं।
इन्हीं रास्तों पर अवैध रेहड़ियां लगी होती है, जिसको लेकर जिला, निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से ठोस कदम उठाए हैं। हाल गेट से लेकर भरावां दा ढावा तक निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख निगरानी करेंगे व भरावां का ढाबा से लेकर हैरिटेज स्ट्रीट डी.सी. साक्षी साहनी देखेंगे। इन सड़कों पर यहां साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी गई हैं। वहीं अतिक्रमण को लेकर तो डी.सी. एवं नगर कमिश्नर ने साफ कह दिया है कि अतिक्रमण करने वाला एवं गंदगी फैलाने वाला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त सड़कों पर कई दुकानों के बाहर नोटिस भी चिपका दिए हैं कि फुटपाथों पर किसी प्रकार का सामान न रखा जाए। फुटपाथ लोगों के चलने के लिए हैं। अगर किसी ने फुटापाथ पर अपनी दुकान का सामान रखा तो उसका सामाब जब्त किया जाएगा व वह वापस नहीं किया जाएगा। लोग अपनी दुकानों की हदबंदी में रहे। अगर किसी ने नियमों की उल्लंघना की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दुकानों के बाहर नहीं लगा पाएगा कोई रेहड़ी या अड्डा
हैरिटेज स्ट्रीट या हाल बाजार की सड़कों पर कुछेक दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रेहड़ी या कोई किसी सामान का अड्डा लगने देते थे, जिसको लेकर भी जिला प्रशासन ने सख्त कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने अपनी दुकानों के बाहर किसी रेहड़ी या किसी का अड्डा लगवाया तो उसकी खैर नहीं है। वहीं इसको लेकर ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने भी अपनी टीम को सख्त हिदायतें जारी की हैं कि कहीं पर भी कोई अतिक्रमण हो तो सख्ती से निपटा जाए। येलो लाइन के बाहर लगे वाहनों के चालान काटे जाएं।
एस्टेट अधिकारी धर्मेन्द्रजीत सिंह ने कहा कि शहर में फुटपाथ लोगों के चलने के लिए हैं, न की दुकानदारी सजाने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण एवं कब्जे किसी प्रकार से सहन नहीं होंगे व रोजाना टीमें शहर में अतिक्रमण को लेकर निकलती है, अगर किसी ने अपनी दुकानों के बाहर फुटपाथों पर सामान रखा तो सामान वापस नहीं किया जाएगा।
एस्टेट अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग तो अपने दिखावे के चक्कर में शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं, वह लोग फुटपाथों से भी बाहर सड़क तक अतिक्रमण करके बैठ जाते हैं, लेकिन अब डी.सी एवं निगम कमिश्नर की तरफ से सख्त हिदायतें हैं कि किसी की सिफारिश न सुनीं जाए व जब्त किया सामान वापस न किया जाए, अगर फिर भी लोग न माने तो कानूनी कार्रवाई करने से गुरैज न किया जाए। एस्टेट अधिकारी ने कहा कि शहर की सुंदरता पर ग्रहण नहीं लगने दिया जाएगा। लोग खुद फुटपाथ खाली रखे अन्यथा सख्त एक्श्न लिया जाएगा।