लुधियाना में हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने लिया यह एक्शन, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 01:49 PM (IST)

लुधियाना(मोहिनी): विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी प्रत्याशियों में एक दूसरे के विरूद्ध चल रही खींचतान में हल्का आत्म नगर जो लुधियाना का सबसे संवेदनशील व हॉट सीट माना जा रहा है। इसी के चलते सोमवार देर शाम बैंस व कड़वल ग्रुप के समर्थकों द्वारा हिंसक घटना ने चुनाव आयोग के अदेशों की जहां अवहेलना की वहीं लॉ एंड आर्डर को धत्ता बताते हुए सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया। मौके पर हवाई फायरिंग भी हुई, इस घटना की वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैली।  इस बड़ी घटना पर थाना शिमलापुरी की पुलिस ने लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस व उसके साथियों के विरूद्ध धारा 307, 427, 148, 149, 188 आई.पी.सी., आर्म्स एक्ट व विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया है जबकि इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।     

यह भी पढ़ेः भूपिंद्र हनी की पेशी जारी, कोर्ट ने ई.डी. को इस बात पर लगाई फटकार

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलजीत सिंह कड़वल जो शिमलापुरी स्थित ईटां वाला चौक पर बने दफ्तर से मीटिंग के लिए रवाना होने लगे तो सैकड़ों की तादात में बैंस ग्रुप के समर्थकों ने ईंटें पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और गाडियों के शीशे तक तोड़ डाले। कड़वल समर्थकों ने भी करारा जबाव देते हुए पत्थर बरसाएं जिसमें कईयों को गंभीर चोंटें भी लगी। मामले को भांपते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर हल्का आत्म नगर में माहौल और अधिक हिंसक हो गया। इस घटनाक्रम पर देर रात पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी मौके का मुआयना देखने गए थे और पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फूटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करने उपरांत 33 आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया है जबकि 100-150 अज्ञात व्याक्तियों को भी मामले में शामिल किया है। इस सारे घटनाक्रम में आम जनता में भारी खौफ पैदा हो गया, जिससे आम लोग इधर-उधर भागने लगे थे।

यह भी पढ़ेः इस बार पिता-पुत्र, पति-पत्नी और सास-दामाद भी चुनाव मैदान में

शिकायतकर्ता गुरविन्द्र सिंह उर्फ प्रिंकल पुत्र सतनाम सिंह वासी सैक्टर 32-ए, चंड़ीगढ़ रोड की शिकायत पर दर्ज किए गए मामले में आरोपियों की पहचान सिमरजीत सिंह बैंस, अजय प्रीत सिंह बैंस, परमजीत सिंह बैंस, गुरप्रीत सिंह खुराना, गोल्डी अरनेजा, बिट्टा कौंसलर वार्ड 38, मिंटा, राजा फिलौरा, हरविन्द्र पाल सिंह कलेर, स्वर्णदीप सिंह चहल, बलदेव प्रधान, बलविन्द्र बंटी, जोत बैंस, रविन्द्र कलसी, रोबिन, गोगी शर्मा, कर्मजीत सिंह, पवनदीप मदान, जतिन्द्र पंधेर, करण सवदी, दीपक मैनर, रिंकी कलसी, योगेश कुमार, किरण दीप सिंह, कुलजिन्द्र सिंह झज, डिंपी विज, मनिन्द्र मनी, सर्बजीत जनकपुरी, रवि व 100-150 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्व इरादा-ए-कत्ल व अन्य धाराओं सहित मामला दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News