हरजोत बैंस का मोहाली के बड़े अस्पताल पर फूटा गुस्सा, देखा दर्दनाक मंजर और फिर...

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:08 AM (IST)

मोहाली: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मोहाली के एक बड़े निजी अस्पताल की लापरवाही पर सख्त नाराजग़ी जताई है। उन्होंने अस्पताल का दौरा करते हुए वहां की अव्यवस्था और मरीजों से हो रहे व्यवहार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सांझा किया।

PunjabKesari

हरजोत बैंस ने दावा किया कि उन्हें अस्पताल में बेहद दुखदायी दृश्य देखने को मिले। उनके अनुसार, अस्पताल प्रशासन की अनदेखी और पैसों की लालच के कारण दूर-दराज से आए मरीजों को आपातकालीन वार्ड में भर्ती करने की बजाय फाइलें बनाने के बहाने बाहर बिठा दिया गया, जबकि इमरजेंसी वार्ड पूरी तरह खाली पड़ा था। उन्होंने बताया कि हमीरपुर से आई एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उसे 20-25 मिनट तक एंबुलेंस में ही बाहर इंतज़ार करवाया गया और इमरजेंसी में भर्ती नहीं किया गया। अंतत: मंत्री स्वयं अस्पताल के अंदर गए और उस बुजुर्ग महिला समेत एक अन्य मरीज को दाखिल करवाया, जो बाहर इलाज के लिए भटक रहा था।

मंत्री ने कहा कि यह देखकर बेहद हैरानी होती है कि कुछ निजी अस्पतालों के लिए इंसान की कीमती ज़िंदगी से ज्यादा पैसा महत्वपूर्ण है। जहां मरीजों से लाखों रुपये इलाज के नाम पर वसूले जाते हैं, वहीं उन्हें इस तरह की परेशानी और अपमान झेलना पड़ता है। हरजोत बैंस ने कहा कि डॉक्टरों को लोग भगवान का दूसरा रूप मानते हैं और वे उनका दिल से सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ अस्पताल प्रबंधन के ऐसे रवैये से मन बेहद दुखी हो जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News