लुधियाना रेलवे स्टेशन बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा, मंजर देख दहल गया हर कोई
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 02:43 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना रेलवे स्टेशन में 5 साल के एक बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बच्चा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप में पैर फिसलने से गिर गया और ट्रेन के पहियों के नीचे चला गया। इसके बात उसे तुरंत CMC अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर उसे मेरठ रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसका पैर काटना पड़ा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल बच्चे अभाष के पिता ने बताया कि वह परिवार के साथ वह मुजफ्फरनगर जा रहे थे। मां ने पहले बच्चे को ट्रेन चढ़ाया फिर सामान रखने के बाद खुद ट्रेन में चढ़ने लगी पर वह नहीं चढ़ पाई। इसके बाद बच्चे को ट्रेन से उतारने की कोशिश के दौरान बच्चा पहियों के नीचे आ गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग तुरंत दौड़े और बच्चे को बाहर निकाला। इलाज के दौरान उसका पैर काटना पड़ा। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने कहा कि CCTV फुटेज से यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चा उतरते समय संतुलन खो बैठा। उन्होंने बताया कि ट्रेन चल रही थी और महिला पीछे दौड़ रही थी। हादसा बच्चे के संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here