लुधियाना का यह इलाका बना अवैध वसूली का अड्डा, आम जनता भारी परेशान
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:24 PM (IST)

लुधियाना (गणेश) : जिला अदालत (District Court) लुधियाना के पीछे फिरोज गांधी मार्केट गेट के पास हमेशा लोगों से खुलेआम अवैध ढंग से पैसों की वसूली की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यहां जब कोई व्यक्ति अपनी कार या स्कूटर लगाकर बैंक या कचहरी में काम करवाने जाता है, तो पीछे से उसकी गाड़ी टो कर ली जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 रुपये की पर्ची के नाम पर ज़्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। वहीं, पार्किंग क्षेत्र में ना कोई सुरक्षा व्यवस्था है, ना कोई जिम्मेदार कर्मचारी। गाड़ियों को पीली लाइन (Yellow Line) के अंदर लगाने पर भी पैसों की मांग की जाती है, और विरोध करने पर चालान या टो करने की धमकी दी जाती है।
लोगों का कहना है कि इस मनमानी वसूली से वे काफी परेशान हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि काम से लौटने पर गाड़ी गायब मिलती है, जिसे टो कर ले जाया जाता है और फिर भारी रकम देकर ही छुड़वानी पड़ती है।
शहरवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को नियमित किया जाए और अवैध वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।