एम्बुलैंस स्टाफ ने करवाई आपातकालीन स्थिति में डिलीवरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 03:06 PM (IST)

मोगा (संदीप): गांव राजेयाना निवासी गर्भवती की 108 एम्बुलैंस स्टाफ ने एम्बुलैंस में मौजूद आशा वर्कर की सहायता से आपातकालीन परिस्थितियों में डिलीवरी करवाई। गर्भवती ने बेटे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं। स्टाफ ने डिलीवरी के उपरांत दोनों को बाघापुराना के कम्युनिटी हैल्थ सैंटर में भर्ती करवाया है।

एम्बुलैंस में तैनात ई.एम.टी. सुखदीप सिंह व पायलट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 3.55 बजे वे गांव राजेयाना निवासी गर्भवती ज्योति पत्नी गुरनाम सिंह को एम्बुलैंस में बाघापुराना के अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही गर्भवती ज्योति के प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर उन्होंने आशा वर्कर इकबाल कौर व एम्बुलैंस में मौजूद डिलीवरी किट की सहायता से डिलीवरी करवाने के बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News