शराब लेकर अंबाला जा रहा ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 11:51 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): लुधियाना से अंबाला अवैध शराब की 125 पेटियां लेकर जा रहे एक ड्राइवर को थाना डिवीजन नं. 5 की पुलिस ने बुधवार को सूचना के आधार पर कोचर मार्कीट चौक के पास से ट्रक सहित दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज कर शराब ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी है जो इस अवैध शराब का खेल खेल रहा था। 

थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंदर कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान तरनतारन के रहने वाले रणजीत सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि उसे लुधियाना से अंबाला तक शराब पहुंचाने का ठेका मिला था। शराब पहुंचाने के बाद उसे 5 हजार रुपए मिलने थे जबकि गाड़ी में तेल के ठेकेदार ने अलग पैसे दिए थे। अंबाला से आगे किसी अन्य ड्राइवर ने शराब को ले बिहार पहुंचाना था।पुलिस के अनुसार आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और जिस ठेकेदार की शराब है उसे भी नामजद कर गहनता से पूछताछ की जाएगी। अब तक की जांच में सामने आया है कि पकड़े गए ड्राइवर पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News