रंगरलियां मना रहे 2 युवक फरार, महिला काबू

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 10:24 AM (IST)

फिल्लौर/अपरा (भाखड़ी/दीपा): अपरा के नजदीक स्थित एक गांव में रंगरलियां मनाते 2 युवक पुलिस छापेमारी के दौरान फरार हो गए जबकि पुलिस ने महिला को काबू कर लिया। अपरा के नजदीक स्थित गांव में छापेमारी करके महिला को काबू करना व कई घंटों के बाद बिना कारवाई के सभी आरोपियों को छोड़ देना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है।

सूत्रों के अनुसार गत रात्रि लगभग 10 बजे अपरा में काम करते 2 प्रवासी युवक बारिश के मौसम का आनंद उठाने के लिए एक महिला को अपने टैम्पो (छोटे हाथी) में लेकर अपरा के नजदीक स्थित एक गांव में अपने दोस्त की हवेली में चले गए। जहां इनका दोस्त मजदूरी करता था। इस बात का पता जब हवेली के पास रहने वाले पड़ोसी को चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। रंगरलियां मना रहे उक्त युवकों को जब पता चला कि पुलिस हवेली के बाहर पहुंच चुकी है तो दोनों अपना छोटा हाथी वहीं छोड़ कर फरार हो गए जबकि उनके साथ आई उक्त महिला को पुलिस ने काबू कर लिया। इस दौरान पड़ोसियों ने उनके छोटे हाथी की तोड़-फोड़ भी की। महिला से ली गई जानकारी के आधार पर फरार दोनों युवकों को पुलिस चौकी में पेश होने को कहा गया।

दूसरे दिन जब युवक पुलिस समक्ष पेश हुए तो आरोपियों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों व पुलिस में रुपयों के लेन-देन हुआ है।इस संबंध में जब सब-इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह चौकी इंचार्ज अपरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि रात के समय नजदीकी गांव से एक महिला को काबू किया था, जिसे उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया है। रुपयों के आपसी लेन-देन के संबंध में उन्होंने कहा कि वह ड्यूटी पर कहीं गए हुए थे। इस मामले की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News