गंदगी से राहगीर परेशान, बीमारी फैलने का खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 12:05 PM (IST)

पठानकोट(शारदा): ओल्ड शाहपुर रोड पर स्थित शंकर का अखाड़ा के सामने इन दिनों सफाई का बुरा हाल है, जिस कारणइलाका निवासी और राहगीर बहुत परेशान हैं। इस गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इसके अलावा इस गंदगी में हर समय आवारा पशु भी मुंह मारते रहते हैं जिससे यह गंदगी दूर-दूर तक फैल जाती है। इस गंदगी को खा कर कई आवारा पशु बीमार भी हो चुके हैं। 

जनक राज व पाली ने निगम से मांग की है कि प्रशासन इस तरफ ध्यान दे और इलाके में पड़ी गंदगी की सफाई करवाई जाए। उन्होंने मांग की कि इस इलाके में दवा का छिड़काव किया जाए जिससे कोई बीमारी न फैल सके। उनका कहना है कि गंदगी के पास कोई मरा हुआ कुत्ता फैंक गया है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में इतनी बदबू फैल चुकी है कि कालेज व स्कूल से आने वाली छात्राओं का इस जगह से निकलना दूभर हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News