डबल मर्डर केस: जायदाद के लालच में भांजे ने उतारा था मौसा-मौसी को मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 05:22 PM (IST)

भटिंडा(परमिंद्र):जिला पुलिस ने महिराज डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए 2 को  गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्याकांड में प्रयोग किए गए 2 बेसबाल बैटों के अलावा 50 हजार रुपए की नकदी, 2 सोने की चूडियां, 1 चेन, एक अंगूठी, 1 मोटरसाइकिल व मृतकों के आधार कार्ड बरामद किए हैं।  भटिंडा जोन के आई.जी. मुखविंद्र सिंह छीना व एस.एस.पी. नवीन सिंगला ने बताया कि महिराज के कोठे मल्लूआणा निवासी हरपाल सिंह (48) व उसकी पत्नी गुरमेल कौर (46) के कोई औलाद नही थी।गुरमेल कौर का भांजा नरिंद्र सिंह  निवासी वजीदके , जिला बरनाला उनके पास रहता था। नरिंद्र सिंह की हरपाल सिंह की जमीन-जायदाद  पर नजर थी। इसी के चलते वह अपने मौसा-मौसी को रास्ते से हटाना चाहता था।  

कबूतरबाजी के शौकीन आरोपी नरिंद्र सिंह ने अपने मौसा हरपाल सिंह व मौसी गुरमेल कौर को रास्ते से हटाने के लिए बरनाला के गांव सहिजड़ा निवासी एक मुजरिम गुरसेवक सिंह के साथ संपर्क साधा। उक्त हत्याओं के बदले उसने गुरसेवक सिंह को 1 एकड़ जमीन देने की बात कही जिसकी कीमत 28-30 लाख रुपए के करीब है।  योजना के तहत 17 अप्रैल की रात को नरिंद्र सिंह व गुरसेवक सिंह बेसबॉल बैट लेकर महिराज पहुंचे। दीवार फांदकर नरिंद्र सिंह ने  अंदर से घर का दरवाजा खोल दिया व दोनों ने मिलकर सो रहे दंपति की बेसबॉल बैट से हत्या कर दी। आरोपी महिला के तकिए के नीचे पड़ा एक बैग भी उठाकर ले गए जिसमें से उक्त जेवरात व आधार कार्ड थे,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी नरिंद्र सिंह हत्याओं को अंजाम देने के बाद अपने गांव वजीदके पहुंच गया जहां अगले दिन उसने भोग समारोह में भी हिस्सा लिया ताकि किसी को उस पर शक न हो। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरपाल सिंह के भाई व उसके परिवार से भी पूछताछ की थी लेकिन वह बेकसूर पाए गए। इसके बाद मामला सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी राजिंद्र कुमार को सौंपा गया जिन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की गुत्थी सुलझाई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News