महिलाओं को सम्मोहित कर ठगा 6 तोले सोना

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 04:22 PM (IST)

भटिंडा (विजय): पंडितों के भेष में आए 3 नौसरबाज सास-बहू से 6 तोले सोने के गहने ठग कर ले गए। पुलिस ने उक्त की तलाश शुरू कर दी है। ज्योति पत्नी बलराज कुमार निवासी गली नं.-5 गोपाल नगर भटिंडा अनुसार वह और उसकी सास धन्नी देवी घर में मौजूद थीं। इस दौरान दोपहर के समय पंडि़तों के भेष में 3 व्यक्ति आए जिन्होंने बताया कि वे नहर के पास एक शनि मंदिर का निर्माण कर रहे हैं, जहां रविवार को मूर्ति स्थापना होनी है। वह इलाका वासियों को वहां आने का आह्वान दे रहे हैं। इसलिए उनको भी आमंत्रण देने आए हैं। ‘पंडितों’ ने महिला ज्योति से पानी मांगा, जिस पर उसने पानी दे दिया। फिर उन्होंने चाय पीने की इच्छा भी जाहिर की और घर के अंदर ही दाखिल हो गए। महिलाओं ने उनको बैठने के लिए कह दिया। ज्योति चाय बना कर ले आई। इस दौरान पंडित घर पर बुरे ग्रह होने की बातचीत करने लगे। महिलाओं ने उनके साथ सहमति जताते हुए घरेलू बातचीत शुरू कर दी। 

‘पंडितों’ ने घर की शुद्धिकरण के लिए चावल, गंगाजल और गुड़ मंगवा लिया। फिर उन्होंने चावलों पर गंगाजल डाला तो चावल काले हो गए जिस पर उन्होंने कहा कि बहुत भारी ग्रह हैं परिवार पर, खास कर घर में पड़ा सोना भी खराब कर रहा है जिसको शुद्ध करने की जरूरत है। उन्होंने महिलाओं को बहलाकर पहना हुआ और अलमारी में पड़ा सारा सोना बाहर निकलवा लिया, जोकि करीब 6 तोले था। फिर ‘पंडितों’ ने रोटी वाला डिब्बा मंगवाकर उसमें कच्ची लस्सी डलवा ली। फिर महिलाओं के सामने सारा सोना डिब्बे में रख दिया, जिसको कपड़े से ढक दिया गया। उन्होंने महिलाओं को कहा कि वह परमात्मा में ध्यान कर अपनी भूल बख्शाने की अरदास करें। वे खुद भी मंत्र पढऩे लगे। अंत में ‘पंडितों’ ने उक्त डिब्बा महिलाओं के सामने ही घर के एक संदूक में रखकर उसको ताला लगा दिया। ताले की चाबी भी वे अपने साथ ही ले गए। महिलाओं को कहा गया कि यह ताला कुछ घंटों बाद ही खोला जाएगा और वे चाबी मंदिर से ले सकते हैं। फिर ‘पंडित वहां से चले गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News