गैंगस्टर्स द्वारा सिक्योरिटी जोन की दीवार फांद कर जेल ब्रेक का प्रयास

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 12:14 AM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): केंद्रीय जेल होशियारपुर में बंद गैंगस्टर की तरफ से आज जेल सुरक्षा जोन की दीवार फांद कर जेल ब्रेक करने का प्रयास जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने विफल बना दिया।

केंद्रीय जेल के अधीक्षक विक्रमजीत सिंह पांथे ने बताया कि कैदी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव शेर खां थाना कुलगढ़ी जिला फिरोजपुर, जो हत्या के प्रयास के आरोप में 3 साल की कैद काट रहा है। इसके विरुद्ध 14 और मामले लंबित हैं। इसने 16 जुलाई को सुरक्षा जोन की दीवार फांद कर गंभीर अपराध किया था। इसके चलते इसको ब्लॉक नंबर 8 में बंद कर दिया गया था। 

श्री पांथे के अनुसार सोमवार को ब्लॉक नंबर 12 में बंद हवालाती मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, हवालाती शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ गढग़ंज सिंह, कैदी चढ़त सिंह, हवालाती परमजीत सिंह उर्फ पम्मा, ब्लॉक नंबर 13 में बंद कैदी दलजीत सिंह उर्फ भाना, हवालाती सतीश गिल, हवालाती दलबीर सिंह उर्फ दलबीरा, हवालाती रणवीर सिंह, हवालाती गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व कैदी राजवीर सिंह 10 बंदियों ने दीवारें फांद कर ब्लॉक नंबर 8 में बंद गैंगस्टर कैदी गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी को छुड़ाने व जेल से भागने का प्रयास करते हुए ब्लॉक नंबर 8 के कैदी निगरानों व चक्कर में कैदियों व कर्मचारियों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही जेल का अलार्म बजाकर पुलिस को सूचित किया गया। डी.एस.पी. सिटी सुखविन्द्र सिंह व एस.एच.ओ. सिटी सब-इंस्पैक्टर कमलजीत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स व जेल कर्मियों ने तत्काल जेल के अंदर पहुंच कर गैंगस्टर पर बल प्रयोग करके उन्हें नियंत्रण में किया। सभी 10 गैंगस्टर को सुरक्षा के दृष्टिगत अलग-अलग सैलों में बंद कर दिया गया। 

केंद्रीय जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा: एस.एस.पी.
एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने सोमवार को देर सायं बताया कि केंद्रीय जेल में आज की घटना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक की शिकायत पर 10 गैंगस्टर्ज के विरुद्ध पंजाब प्रीजन एक्ट व भारतीय दंडावली की विभिन्न धाराओं के अधीन मामले दर्ज कर लिए गए हैं। जेल अधिकारियों ने इस घटना के संबंध में पंजाब जेल विभाग के एडीशनल डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस गौरव यादव को भी सूचित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News