स्टाफ की कमी से जूझ रहा है जांलधर का नशा छुड़ाओ केंद्र

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 01:45 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान दलजीत आहलूवालिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल में बने नशा छुड़ाओ केंद्र का दौरा किया। वहां उन्होंने इलाज के लिए दाखिल मरीजों से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना व दिक्कतों के बारे में पूछा। आहलूवालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब से नशा खत्म करने का प्रण ले रखा है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि केंद्र में दाखिल ज्यादातर लड़के, लड़कियां हैं, जिन्हें छोटी उम्र में नशों की लत लग गई। उन्होंने कहा कि युवाओं से मिली जानकारी में बेरोजगारी और अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल में नशों की सरेआम बिक्री होना भी मुख्य कारण सामने आया है।

उन्होंने कहा कि नशा छुड़ाओं केंद्रों में मरीजों को कै. अमरेन्द्र सरकार द्वारा हरे सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में हर घर में रोजगार व नशों के खात्मे का वायदा कर रखा है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र के इंचार्ज डा. निर्दोष गोयल, डा. संजीव के साथ मुलाकात कर वहां के प्रबंधों में कमियों के बारे में जानकारी हासिल की। डा. गोयल ने बताया कि कई बार इलाज के दौरान मरीज बेकाबू हो जाते हैं इस कारण सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके उपरांत कांग्रेस नेताओं ने करण सचदेव, जोनल लाइसैंस अथॉरिटी से मुलाकात की और उनसे मांग की कि जो मैडीकल स्टोर गैर-कानूनी ढंग से नशीली दवाइयों की बिक्री करते हैं, उनके लाइसैंस रद्द करके बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि काजी मंडी, गांधी कैंप, भार्गव कैंप जैसे स्लम एरिया में नशा छुड़ाओ कैंप लगाए जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News