अमरनाथ गुफा में 18 फुट ऊंचा शिवलिंग बना

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 06:15 PM (IST)

अमृतसर: पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 7 अगस्त  तक चलेगी। यात्रा शुरू होने से पहले अमरनाथ गुफा के भीतर 18 फुट ऊंचे शिवलिंग प्रकट हो गए हैं। इस संबंध में समूह शिव भक्तों में अति हर्ष है।

बिना किसी विघ्न के सफल होगी यात्रा
इस बार आपकी यात्रा बिना किसी विघ्न के सफल होगी, क्योंकि चंडीगढ़ की धार्मिक संस्था शिव पार्वती सेवादल की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास इंतजाम किए जाएंगे।
- श्रद्धालुओं के लिए पहली बार फायर प्रूफ टेंट का निर्माण होगा।
- चंडीगढ़ की धार्मिक संस्था शिव पार्वती सेवादल की ओर से इस बार विशेष प्रकार के टेंट लगाया जा रहा है। यह टेंट श्रद्धालुओं को ठंड से बचाएगा।
-24 घंटा नॉन स्टॉप भंडारा चलेगा। 
-श्रद्धालुओं के लिए गर्म पानी, रहने की सुविधा, पैर की थकावट को दूर करने के लिए फुट मसाजर, किसी भक्त को सांस की दिक्कत है तो उसे आक्सीजन की सुविधा भी 24 घंटे मुहैया कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News