कैप्टन सरकार खर्चों में करेगी कटौती, विधायकों को दिए जाएंगे सस्ते फोन पैकेज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:47 PM (IST)

चंडीगढ़ः खाली खजाने के चलते कैप्टन सरकार खर्चों में कटौती करने जा रही है। अगले महीने बजट के बाद अप्रैल से यह कवायद शुरू कर दी जाएगी। विधायकों को फोन के लिए 15,000 रुपए महीना की बजाय सस्ते पैकेज दिए जा सकते हैं। फाइनेंस विभाग बीएसएनएल समेत कई टेलीकॉम कंपनियों से विधायकों, मंत्रियों व एडवाइजर्स के लिए सालभर के पैकेज तलाश रहा है। 108 विधायकों के फोन का ही सालाना भत्ता 2 करोड़ बैठ रहा है।

 

सस्ते पैकेज से यह 8 से 10 लाख रुपए तक हो सकता है। विभागों में नया फर्नीचर, वाहन खरीद और बिल्डिंग रेनोवेशन पर बैन लग सकता है। इतना ही नहीं सेलरी-पेंशन खर्च छोड़ बाकी खर्चों में भी फाइनेंस विभाग 10% कटौती कर सकता है। ठेके पर रखे मुलाजिमों की संख्या भी घटेगी। नई भर्तियां भी टल सकती हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News