मोबाइल टावर के विरोध में मोहल्ला वासियों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 08:23 AM (IST)

भवानीगढ़ (संजीव): घनी आबादी माइया पत्ती में 2 प्राइवेट कंपनियों द्वारा टावर लगाने के विरोध में मोहल्लावासियों ने टावर कंपनियों और नगर कौंसिल के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ लग रहे टावर का विरोध किया और नगर कौंसिल में जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पंकज कुमार, सुखचैन सिंह, सुरेंद्र आस्टा, तारून मित्तल, अजैब सिंह, दलवीर सिंह, जहती सिंह, चरणजीत सिंह आदि ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा धक्के से घनी आबादी में टावर लगाया जा रहा है, जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है।

उन्होंने बताया कि मोहल्लावासी इसकी लिखित शिकायत डिप्टी कमिश्नर संगरूर और नगर कौंसिल भवानीगढ़ को दे चुके हैं कि टावर लगाने वाली कंपनियों के पास कोई एन.ओ.सी. नहीं परन्तु उसके बावजूद यह टावर लग रहा है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी शिकायत पर किसी ने कोई अमल नहीं किया। मोहल्लावासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस टावर को लगने से न रोका गया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। दूसरी तरफ जब इस संबंधी नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी संगीत कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि नोटिस निकाल दिया है, व बनती कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News