पंजाब बिजली निगम ने बिजली चोरों को पकडऩे के लिए कसी कमर

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 01:26 PM (IST)

पटियाला(जोसन) : पंजाब बिजली निगम के दक्षिण जोन के चीफ इंजीनियर करमजीत खैहरा ने बताया कि पिछले समय में ही बिजली निगम की टीमों ने बिजली चोरी को रोकने की मंशा के साथ 1 लाख 28 हजार 629 खपतकारों पर छापामारी की, जिनमें से 6159 खपतकार चोरी करते पकड़े गए, जिन पर 11.56 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में ही बिजली टीमों ने 1851 बिजली चोरों को पकड़ कर 2.73 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया है। 

करमजीत खैहरा ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए दक्षिण जोन के 5 जिलों में 1705927 कनैक्शनों में से 1641058 कनैक्शन के मीटर इलैक्ट्रॉनिक्स लगाए जा चुके हैं और 1345662 मीटर बाहर निकाल दिए गए हैं और रहते कनैक्शनों को भी बाहर निकाल दिया जाएगा जिससे बिजली चोरी को मुकम्मल बंद किया जा सके।  उन्होंने बताया कि गत वर्ष इंडस्ट्री को 883 कनैक्शन जारी किए गए और 180 कनैक्शनों के भार में विस्तार किया गया, इसी तरह घरेलू व्यापारिक कार्यालयों को 89991 कनैक्शन दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News