बिजली डिफाल्टरों की आएगी शामत, बड़े Action की तैयारी में पॉवरकाम विभाग

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 02:00 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पावर कॉम विभाग द्वारा बिजली के बकाया बिलों की रिकवरी के लिए चलाए गए अभियान के तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का सिलसिला लगातार जारी है l इसी श्रृंखला में  बस्ती जोधेवाल के अंतर्गत पड़ते इलाके कैलाश नगर सहित अन्य कई स्थानो पर  बिजली का बिल नहीं चुकाने वाले रेडीमेड गारमेंट्स संचालको पर विभागीय गाज गिरी है l

जानकारी के मुताबिक पावर कॉम विभाग की टीम द्वारा आज इलाके में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के डिफाल्टर चल रहे  उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं  जिसमें बड़ी संख्या में रेडीमेड होजरी गारमेंट्स से जुड़े बिजली उपभोक्ता शामिल बताए जा रहे हैं जिन्होंने पिछले लंबे समय से बिजली के बकाया बिल अदा नहीं किए हैं l विभागीय कर्मचारियों की टीम द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के चलते आज कई फैक्ट्रियों में काम करने वाले कारीगरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है l  इस दौरान मौके पर मौजूद ठेकेदार ने  दावा किया है कि उनके द्वारा किराए पर जगह लेकर फैक्ट्रियां चलाई जा रही है अब अगर बिल्डिंग मालिक द्वारा पावर कॉम विभाग को बिजली। का बकाया बिल नहीं चुकाया गया तो इसमें ठेकेदार का क्या कसूर है ठेकेदार ने दावा किया कि बिजली कनेक्शन कट जाने के कारण होजरी में काम करने वाले दर्जनों  कारीगरों की दिहाड़ी का अतिरिक्त बोझ भी उन्हें ही झेलना पड़ेगा l

उधर मामले संबंधी जानकारी देते हुए पावर कॉम विभाग के एस.डी.ओ खुशविंदर सूद नहीं बताया कि विभाग के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर उनकी टीम द्वारा  पिछले एक सप्ताह में इलाके में 200 से अधिक डिफॉल्टरों की बिजली कनेक्शन काटते हुए बकाया खड़े बिलों में से 5 करोड़ रू. की रिकवरी की गई है l खुशविंदर सूद ने बताया कि उनकी टीम द्वारा बिजली विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ता के साथ लगातार बैठके की जा रही है ताकि पिछले लंबे समय से बकाया खड़े बिजली के बिलों की रिकवरी कर राशि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के सरकारी  खजाने में जमा करवाई जा सके जिसके बहुत बढ़िया नतीजे सामने आए हैं l एक सवाल के जवाब में एसडीओ सूद द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली के बकाया खड़े बिलों की राशि 31 मार्च से पहले बकाया जमा करने की नसीहत दी गई है ताकि बाद में संबंधित उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि भविष्य के दिनों में विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली के बकाया खड़े बिलों की बनती राशि वसूलने सहित भारी भरकम जुर्माना लगाने की संभावित रणनीति भी अपनाई जा सकती है !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News