वाइल्ड लाइफ प्रोटैक्शन की स्पैशल टीम करेगी चीते को काबू

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 02:38 PM (IST)

पटियाला (जतिन्द्र): शहर के बीड़ के नजदीक लगते गांवों में कई दिनों से दहशत फैला रहे चीते को वन विभाग की तरफ से पकडने में असफल रहने पर वाइल्ड लाइफ प्रोटैक्शन की स्पैशल टीम इस चीते को काबू करेगी। पंजाब स्तर पर बनी स्पैशल वाइल्ड लाइफ प्रोटैक्शन टीम में 3 मैंबर पटियाला शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार वाइल्ड लाइफ प्रोटैक्शन की स्पैशल टीम पूरी तैयारी के साथ बड़ी सर्च लाइटों, अत्याधुनिक सामान और कैमरों आदि के साथ लैस होकर रात के समय सर्च आप्रेशन चलाएगी। टीम में पंजाब वाइल्ड एडवाइजरी बोर्ड के मैंबर हरदित्त सिंह सिद्धू उर्फ हार्डी, विश्वजीत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं। 

वन विभाग की बंदूकें निकलीं नकारा
चीते को पकडऩे के लिए स्पैशल सर्च आप्रेशन चलाने आई टीम की तरफ से जब वन्य जीव सुरक्षा विभाग के मुलाजिमों की बंदूकें चैक की गईं तो वह बंदूकें रात को बरतने के योग्य ही नहीं थीं। बंदूकों पर टार्च लगी होती है जोकि अंधेरे में भी निशाना लगाने में सहायक होती है, परंतु विभाग की बंदूकों पर टार्च तो लगी हुई थी, परंतु उनमें बैटरी ही नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News