दानियों के इंतजार में गंदा पानी पीने को मजबूर सरकारी स्कूलों के बच्चे

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 10:39 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): सेहत विभाग द्वारा की गई चैकिंग की रिपोर्ट में 32 सरकारी स्कूलों के पानी के सैंपल फेल हो गए हैं लेकिन वहां आर.ओ. लगाने के लिए अलग से कोई फंड न होने के कारण दानियों का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सेहत विभाग ने पानी के सैंपल फेल होने बारे रिपोर्ट से डी.सी. को अवगत करवा दिया है, जिसमें यह साफ किया गया है कि 2015 के बाद एक बार फिर उन्हीं स्कूलों के सैंपल फेल हुए हैं। इस बारे में पहले शिक्षा विभाग को भी सूचित किया गया था लेकिन उनके द्वारा कोई कदम न उठाए जाने से बच्चों पर बीमारियों की चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है। 

जहां तक शिक्षा विभाग के अफसरों का सवाल है, उनके मुताबिक स्कूलों में आर.ओ. प्लांट लगवाने बारे अलग से कोई फंड नहीं हैं तथा इसके लिए स्कूलों को पहले ही पंचायतों या दानी सज्जनों की मदद लेने को कहा जा चुका है। इसके इंतजार में बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं क्योंकि उनको सेहत विभाग की रिपोर्ट में उस पानी में घातक बैक्टीरिया होने की पुष्टि करने बारे कोई जानकारी ही नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News