गांवों को लौट रहे प्रवासी लोग बसों में जाने को मजबूर, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 10:56 AM (IST)

लुधियाना (गौतम) : लोकसभा चुनावों के चलते प्रवासी लोगों को अपने गांव वापस जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलग-अलग चरणों में यूपी व बिहार में होने वाले चुनावों को लेकर अधिकतर प्रवासी अपने-अपने गांव पहुंचना चाहते है । हलाकि पहले चरण के चुनावा 19 अप्रैल को संपन्न हो चुके है, दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होने है, जिनमें यूपी में 8, बिहार में 5, राजस्थान में 13, छत्तीसगढ में 3 व मध्य प्रदेश में 7 सीटों पर चुनाव होने है ।  लेकिन शंभू रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का धरना लगातार जारी रहा । 

अमृतसर व जम्मू तवी से चल कर नई दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों व नई दिल्ली से वापस आने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट कर चलाया जा रहा है । जिसके चलते ट्रेनों को चंडीगढ, मोरिंडा से अंबाला व धूरी जाखल के रास्ते चलाया जा रहा है । जिस कारण ट्रेनें अपने नियमित समय से 2 से 10 घंटे की देरी से चल रही है, जिनमें वीआईपी ट्रेनें भी शामिल है । मंगलवार को भी रेल विभाग की करीब 142 ट्रेनें प्रभावित रही, जिसमें करीब 60 ट्रेनों को रद्द किया गया और 62 के करीब ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है, कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक कर चलाया जा रहा है ।

निजी बस ऑपरेटरों की चांदी 

ट्रेनें प्रभावित होने के कारण लोगों को बसों में सफर करने को मजदूर होना पड़ रहा है। हालांकि बसों में ट्रेनों से अधिक किराया देना पड़ता है और भारी परेशानी भी झेलनी पड़ती है। दूसरा सड़क मार्ग बंद होने के कारण बसों को दूसरे रूट से अंबाला तक ले जाया रहा है । आलम यह है कि रेलवे स्टेशन के सामने प्राइवेट बस अपरेटरों, बस स्टैंड के बाहर भी प्रवासी लोगों को तांता लगा रहता है । जिन्हें कई-कई घंटै बैठ कर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा निजी ऑपरेटर, शेरपुर चौक, जालंधर बाईपास, बहादुर के रोड , शेरपुर चौक, ग्यसापुरा के भीतरी इलाकों से बसों को भर कर रवाना कर रहे है और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है । लेकिन लोगों का कहना है कि वह किसी न तरह से अपने गांव पहुंचना चाहते है, हालांकि चुनावों की बात को स्पष्ट न कह कर दूसरे कार्यो की बात कह कर टाल रहे है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News