भुच्चर कलां में नशा न मिलने से युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 08:21 AM (IST)

तरनतारन (रमन): एक तरफ जहां पंजाब में नशे की ओवरडोज के कारण लोगों की मौत हो रही है। वहीं गांव भुच्चर कलां में नशा न मिलने के कारण युवक की मौत हो गई। इसकी पुष्टि मृतक के परिजनों ने की है।जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय जजबीर सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गांव भुच्चर कलां नशे का आदी था।

 उसके पिता बलविन्द्र सिंह की कुछ देर पहले मौत हो गई थी। जजबीर सिंह का भाई सेना में नौकरी करता है। रविवार को उसकेकी नशे की तलब में नशा न मिलने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जजबीर सिंह कोई काम नहीं करता था। गांव के कुछ युवकों के साथ मिलकर वह नशे का आदी हो गया था। पिछले कुछ दिनों से नशा न मिलने के कारण उसका ब्लड प्रैशर कम होता रहता था।

इस संबंधी एस.एस.पी. दर्शन सिंह मान ने बताया कि जो लोग नशा करते हैं, उनको घबराने की जरूरत नहीं है। सेहत विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके जल्द ही गांवों में नशा छोडऩे वाले लोगों के लिए दवाइयों का प्रबंध किया जाएगा। नशा किसी भी कीमत पर बिकने नहीं दिया जाएगा और 
नशों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News