पोथी साहिब की बेअदबी करने का 2 पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2016 - 10:34 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): थाना कंबोअ की पुलिस ने पोथी साहिब की बेअदबी करने के आरोप में गुरनाम सिंह व गुरमुख सिंह निवासी मीरांकोट के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
तरलोचन सिंह ने बताया कि विगत दिवस वह गुरुद्वारा साहिब में गया तो उसने देखा कि उक्त आरोपियों ने पोथी साहिब पर गंदी तिरपाल डाल रखी थी और रंग रोगन का काम कर रहे थे। इससे उसकी भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।