चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 9 मोटरसाइकिलों और एक्टिवा के साथ 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 12:00 AM (IST)

मुदकी/घल्ल खुर्द (रम्मी गिल) : पुलिस चौकी मुदकी के इंचार्ज ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने चोरी की 9 मोटरसाइकिलों और एक एक्टिवा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चौकी मुदकी इंचार्ज एएसआई बलविंदर सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 54 के पास तिनकोनी, मुदकी में नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका और पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की है।
ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके नाम और पते पूछने पर उन्होंने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ गुरी निवासी गांव कोट सुखिया और अवतार सिंह उर्फ पिंकू निवासी तलवंडी भाई बताया। चौकी प्रभारी बलविंदर सिंह ने और बताया कि जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस को उनके पास से चोरी की 7 और मोटरसाइकिलें और एक एक्टिवा बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।