अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्टरी से 4200 पैकेट पटाखे बरामद, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 09:17 AM (IST)

अमृतसर(बौबी): थाना गेट हकीमा के अंतर्गत आती चौकी अन्नगढ़ के प्रभारी शिवकुमार ने छापामारी के दौरान अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्टरी से 4200 पैकेट अवैध पटाखे बरामद कर खजान सिंह पुत्र रूड सिंह निवासी अनगढ़ व उसकी बेटी दलजीत कौर के विरुद्ध एक्सप्लोसिव एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर खजान सिंह को हिरासत में लिया है। दूसरा आरोपी दलजीत कौर छापामारी के दौरान भागने में सफल रही।

ज्ञात रहे कि अन्नगढ़ क्षेत्र में इससे पहले भारी संख्या में अवैध पटाखे बनाने की फैक्टरियां हुआ करती थीं, कुछ वर्ष पूर्व पटाखों की फैक्टरी में आग लगने के कारण फैक्टरी में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत भी हो गई थी। सितम्बर-2018 में ए.सी.पी. नरेंद्र सिंह वह थाना प्रभारी गेट हकीमां चौकी प्रभारी अनगढ़  के निवासियों में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था। उसमें प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किए गए थे कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में पटाखे बनाने का कार्य न करें, अगर कोई व्यक्ति पटाखे बनाते पकड़ा गया तो उस पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News