शिव सेना द्वारा सामना पत्रिका में एक्टर सोनू सूद पर कटाक्ष करना निंदनीय: तरुण चुघ

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 10:34 AM (IST)

अमृतसर(कमल): भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार पर शिव सेना के मुख्यपत्र सामना में भद्दी टिप्पणी करने का विरोध करते कहा कि भारत की वित्तीय कैपीटल मुम्बई को कोरोना कैपीटल बनाने वाले व नौसिखिया व असफलतम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे देने वाली पार्टी कांग्रेस व शिव सेना गठजोड़ किस मुंह से बिना स्वार्थ, बिना भेदभाव के गरीब असहाय लोगों की सेवा करने वाले सोनू सूद पर भद्दी टिप्पणी व कटाक्ष कर सकती हैं। 

चुघ ने शिव सेना की पत्रिका सामना में बॉलीवुड एक्टर व पंजाब के पुत्र सोनू सूद पर घटिया शब्दावली की ङ्क्षनदा की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपनी नासमझी से मुम्बई व पूरे महाराष्ट्र को कोरोना महामारी के हवाले कर दिया और हॉस्पिटल में कोई सुविधा तक नहीं दी।
 
वहां का सरकारी तंत्र असफल हुआ है। 60 दिनों में मुख्यमंत्री अपने आवास से नहीं निकल रहे हैं। हॉस्पिटलों में मृत लोगों के साथ एक ही बिस्तर पर मरीज रखे हुए जिसकी वीडियो जनता सोशल मीडिया पर डाल रही है व प्रवासी श्रमिक सड़कों पर असहाय व अधीर हो रहे हैं। ऐसे में खुद के पैसे लगाने व जनसेवा करने वाले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पर शिव सेना अपने अखबार में भद्दी व घटिया टिप्पणी कर कोरोना वॉरियर्स का अपमान कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News