हरियाणा से आई हुई 1600 पेटी शराब बरामद

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 11:55 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): पंजाब प्रदेश में शराब की तस्करी को रोकने के लिए एक्साइज विभाग ने आज शनिवार को प्रदेशभर में चलाए गए नाकों के बीच 1600 शराब की पिटिया बरामद की है। यह शराब पंजाब के बीच हरियाणा से तस्करी करके आई हुई थी बताना जरूरी है कि पंजाब से बाहर आई हुई शराब को बरामद करने के उपरांत अपराधिक मामले बनते हैं। जिसके मद्देनजर आज एक्साइज विभाग की ई टी ओ मैडम हरसिमरत कौर और राजेश के अंतर्गत लगाए गए नाको के बीच यह सफलता प्राप्त हुई है।

यह जानकारी देते हुए एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के एक्साइज विंग के डायरेक्टर गुरतेज सिंह आईएस ने बताया कि विभाग को पिछले लंबे समय से हिदायतें दी जा रही है कि शराब की तस्करी को रोका जाए जिसके मद्देनजर आज विभाग ने प्रदेशभर में नाखून का कार्यक्रम शुरू किया गया था जिसके भी बीच में यह 1600शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News