अमृतधारी सिख के साथ मारपीट, ककारों की बेअदबी (Watch Video)

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2016 - 02:51 PM (IST)

अमृतसर: यहां एक अमृतधारी सिख के केशों और ककारों की कुछ व्यक्तियों द्वारा बेअदबी करने का मामला सामने आया है। 

 

दरअसल, हरप्रीतपाल सिंह नामक व्यक्ति आटो रिपेयर का काम करता है जिसका उसकी दुकान के साथ लगते एस.बी.दास मैडीकल स्टोर के मालिक के साथ कोई विवाद हो गया जिसके बाद मैडीकल स्टोर के मालिक ने अपने साथियों सहित उस पर हमला कर दिया गया। 

 

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों का पक्ष जान कर कार्रवार्इ करने की बात कही है। सिख नौजवान की तरफ से सिख संगठनों को भी इस मामले में मदद करने की अपील की गई है। फिलहाल अब देखना यह होगा कि पुलिस की तरफ से शिकायतकर्त्ता को इंसाफ दिलाया जाता है या नहीं? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News