मृतका के पति ने अधिकारियों पर लगाए सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 06:17 PM (IST)

अमृतसर (टोडरमल्ल) : विगत वर्षों निजी अस्पताल में हुई पत्नी की मौत के मामले में पीड़ित पति सतीश कुमार पुत्र गोपाल कृशन निवासी रोडे शाह कालोनी ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत देकर संबंधित अधिकारियों पर आरोपियों को बचाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ कर कोर्ट में पेश करने के आरोप लगाए हैं। सतीश कुमार ने बताया कि 29 सितम्बर 2014 को डाक्टरों की अनदेखी से प्राइवेट अस्पताल में पत्नी की मौत हुई थी व थाना ए-डिवीजन में मामला दर्ज हुआ था। 

उन्होंने पुलिस कमिश्नर के साथ डी.जी.पी., चीफ जस्टिस हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री, नैशनल ह्यूमन राइट्स दिल्ली से कोर्ट को गुमराह करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने और केस का असल रिकार्ड कोर्ट में पेश करवाने की मांग की। इस दौरान मानव अधिकार संघर्ष कमेटी इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन डा. हरीश शर्मा हीरा, व्यापार सैल पंजाब के प्रधान बखशिंदर सिंह बिल्ला, प्रांतीय सचिव कुलवंत राय पराशर, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के जिला प्रधान राज कुमार शर्मा, महिन्द्र पहलवान, आदि वाल्मीकि अम्बेडकर महापंचायत के संचालक सुमित काली, रेखा देवी ने कहा कि कार्रवाई न होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News