पाक से वापिस आया जत्था,video में सुनें क्या कहा किरण वाला के बारे में

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 02:32 PM (IST)

अमृतसर/ होशियारपुरः बैसाखी मनाने और ऐतिहासिक गुरूधामों के दर्शनों के लिए पाकिस्तान गया भारतीय सिख श्रद्धालुओं का जत्था आज विशेष ट्रेन के द्वारा भारत आ गया है। जानकारी के अनुसार इस जत्थे के साथ किरण बाला वापिस नहीं आई। किरण ने पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करके पाकिस्तानी व्यक्ति के साथ निकाह करवा लिया है। इस बारे जब पाकिस्तान से आए जत्थे से पूछा गया तो उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया।

वहीं श्रद्धालूअों का कहना है कि पाकिस्तान को भी किरण बाला को पनाह नहीं देनी चाहिए। जत्थे के प्रधान गुरमीत सिंह ने कहा कि वीजा के लिए अप्लाई करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस एक घटना ने नया विवाद खडा कर दिया है। फिलहाल गुरूधामों के दर्शन कर सिक्ख श्रद्धालु काफी  खुश दिखाई दे रहे है। उनका कहना है कि पाकिस्तान की सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए काफी बढ़िया प्रबंध किए थे। 

 

 
 वहीं किरण वाला के ससुर तरसेम सिंह ने कहा कि अगर उनकी बहू घर वापस आ जाती है तो वह उसे अपना लेंगे,जिससे वह अपने बच्चों की देखभाल कर सके। ससुर के मुताबिक किरण पति की मौत के बाद किरण अब तक कई आरोपों में घिरी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News