पंजाब अध्यक्ष के नेतृत्व में डिपो होल्डरों की बैठक आयोजित
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 05:18 PM (IST)

खेमकरण (सोनिया) : राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति अधिनियम 355 संघ पंजाब के अध्यक्ष मिठू घैट के नेतृत्व में सीमावर्ती कस्बे खेमकरण में डिपो होल्डरों की बैठक हुई, जिसमें खेमकरण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से डिपो होल्डरों ने भाग लिया है। इस मौके पर डिपो होल्डरों पर दबंगई के खिलाफ पंजाब के अध्यक्ष मिठू घैट ने डिपो होल्डरों की सदस्यता भरी। उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर समाज का एक अहम हिस्सा है जो सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली योजनाओं के दौरान राशन वितरण कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें धमकाया जा रहा है, जिसके खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोलते हुए डिपो धारकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बांटे जाने वाले मुफ्त गेहूं में इस बार सरकार ने 27 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे डिपो धारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कटौती के मुद्दे पर पंजाब/हरियाणा हाईकोर्ट में रिट दायर की गई है। उन्होंने डिपो धारकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गेहूं की आपूर्ति नहीं हो जाती तब तक किसी भी डिपू धारक को पर्ची काटने की जरूरत नहीं है, ताकि डिपो धारकों को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि कमीशन विभाग की ओर से जल्द ही कमीशन का भुगतान करवाया जाएगा।
इस मौके पर सर्किल इंचार्ज बाबा जसदेव सिंह मनावां, तिलक राज शर्मा खेमकरण, सरपंच गुरविंदर सिंह ढिल्लों, बेअंत सिंह भूरा, लखबीर सिंह रतोके, सलवंत सिंह मस्तगढ़, हरविंदर सिंह असल, कुलदीप सिंह माछीके, सुरिंदर कुमार मल्होत्रा, दर्शन सिंह कोटली, मेजर सिंह झाबल, दिलबाग सिंह गांडीविंड, कृष्ण कुमार उप्पल, पप्पू मसीह चुगावां प्रखंड अध्यक्ष, विरसा सिंह सुल्तानविंड, अनिल कुमार, निशान सिंह गजल, सचिव दारा सिंह डल, जैमल सिंह अमृतसर, रमन कुमार, शाम सुंदर, दर्शन सिंह डल, शमशेर सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता