पटाखों की चिंगारी से कई जगह लगी आग, ‘अग्नि देवता’ ने खूब दौड़ाए ‘रखवाले’

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:00 PM (IST)

अमृतसर(रमन): दीवाली पर ‘अग्नि देवता’ ने ‘रखवालों’ (फायर ब्रिगेड कर्मियों) की खूब दौड़ लगवाई। शहर के 22 स्थानों पर हुई आगजनी की घटनाओं में कुछ जगह बड़ी आग लगी, जिसमें लोगों को भारी नुक्सान हुआ है। 

लारेंस रोड पर पटाखे की ङ्क्षचगारी से झाडिय़ों में आग लग गई, जबकि जहाजगढ़ में झुग्गियों के बाहर पड़ा सामान जलकर राख हुआ। फतेहपुर में गुज्जरों द्वारा रखी सूखी पराली को भी आग लग गई। शहर में भले ही 10 बजे तक पटाखे चलाने का समय था लेकिन देर रात तक लोग पटाखे चलाकर नियमों की सरेआम धज्जियां 
उड़ाते रहे। कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर लाइव होकर पटाखे चलाने एवं हवाई फायर करने की वीडियो बनाते नजर आए। 

कई जगहों पर तो फायर ब्रिगेड कर्मियों को लोगों ने गलत सूचना देकर दौड़ाया। वीरवार दोपहर को माल मंडी डैंटल कालेज अस्पताल की लैबोरेटरी में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को मिली, जब फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां वहां पहुंचीं तो सूचना गलत निकली। 

Vatika

Related News

पटाखा फैक्ट्री Blast के बाद एक परिवार के 4 लड़कों की मौ/त, गांव में पसरा मातम

Punjab : किसानों के लिए जारी हुए नए आदेश, शाम 7 से सुबह 6 बजे लगी पूर्ण पाबंदी

Gangster ने ली AAP वर्कर की ह+त्या की जिम्मेदारी! खबर ना लगाने पर पत्रकारों को भी दी धमकी