Gangster ने ली AAP वर्कर की ह+त्या की जिम्मेदारी! खबर ना लगाने पर पत्रकारों को भी दी धमकी

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 12:24 PM (IST)

तरनतारन (रमन): कुछ दिन पहले जिले के कस्बा नौशहरा पन्नूआ में अज्ञात लोगों ने ‘आप’ वर्कर की हत्या गोलियां मारकर कर दी थी, जिसके संबंध में थाना सरहाली की पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।   वहीं विदेश में मौजूद गैंगस्टर सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक बचितर सिंह को पुलिस का टोट बताने की खबर न चलाने पर एक पत्रकार को व्हाट्सएप कॉल करके जान से मारने की धमकी दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी के पुराने वर्कर बचितर जीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव चौधरीवाला का गत दिवस 2 अज्ञात नकाबपोश मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद एस.एस.पी. गौरव तुरा ने 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जिनका नेतृत्व एस.पी. इन्वैस्टीगेशन अजय राज सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने मृतक के भाई साहिब सिंह की शिकायत पर 2 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। गत शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर विदेश में बैठे गैंगस्टर ​​सत्ता निवासी गांव नौशहरा पन्नूआ ने हत्या की जिम्मेदारी ली और बचितरजीत सिंह को पुलिस का टोट बताया व कहा कि भविष्य में पुलिस के टोट भी ऐसा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

जिम्मेदारी की खबर सोशल मीडिया के चैनल पर न चलाने पर सत्ता, जैसल व अन्य ने जिले के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकियां दीं, जिस पर अन्य पत्रकारों में भी दहशत है। कुछ पत्रकारों ने एस.एस.पी. से मिलकर इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की। एस.पी. अजय राज सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जिसमें जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है। सत्ता द्वारा ली गई हत्या की जिम्मेदारी की खबर न चलाने के लिए पत्रकार को दी गई धमकी भी भी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News