अमृतसर रेडियोलोजी फोरम की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रैंस में डॉक्टर लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 05:15 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): देश-विदेश की मैडीकल संस्थाओं में काम करने वाले रेडियोलोजी डॉक्टर 20 से 21 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर आयोजित होने वाली कांफ्रैंस मेंं हिस्सा लेंगे। अमृतसर रेडियोजॉली फोर्मा की ओर रेडियोलोजी विधि के द्वारा हड्डियों की बीमारी का नई तकनीक के साथ ईलाज करने सम्बन्धित राष्ट्रीय स्तर पर कांफ्रैंस आयोजित की जा रही है। 

इस कांफ्रैंस में जहां 400 से अधिक डॉक्टर पहुंचेंगे। वहीं ही रेडियोलोजी की पढ़ाई कर रहे नौजवान डॉक्टरों को पहली बार मशीनों के जरिए सबंधित बीमारियों के विशेषज्ञों की तरफ से विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। फोरम की तरफ से सरकारी मैडीकल कॉलेज अमृतसर में आज कांफ्रैंस सबंधी ब्रोशर फार्म जारी किया गया। इस मौके जानकारी देते फोरम के प्रधान डॉक्टर रमेश ने बताया कि सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रही इस कांफ्रैंस में आने वाले डॉक्टर नई तकनीकों द्वारा ईलाज करने के अपने विचार एक-दूसरे के साथ सांझे करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News