इन्द्रप्रीत सिंह चड्ढा आत्महत्या कांडः सुसाइड नोट को हाईकोर्ट में चुनौती
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 08:53 AM (IST)

अमृतसर(सफर): देश में हाई प्रोफाइल होटल कारोबारियों में शामिल चरणजीत सिंह चड्ढा के बेटे इन्द्रप्रीत सिंह चड्ढा के आत्महत्या मामले में आरोपियों ने मृतक के लिखे सुसाइड नोट को चैलेंज करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुए सी.बी.आई. जांच की मांग की। वहीं एस.आई.टी की जांच पर भी हाईकोर्ट में दर्ज याचिका में सवाल उठाए हैं। इस पर सुनवाई 4 सितंबर को होनी है।
याचिकाकर्ता वी.डी. बमरा कहते हैं कि मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर 3 जनवरी 2018 को दर्ज एफ.आई.आर को चुनौती देते हुए कहा गया है कि उसमें लिखे नामों में से 5 लोगों को खाना नंबर 2 की सूची में रखकर मामले से ही निकाल दिया गया, जबकि अदालत में अभी फैसला आना बाकी है।