चाय वाला PM तो मेरा बेटा व्यापारी क्यों नहीं बन सकता: जत्थेदार

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 02:53 PM (IST)

अमृतसर:श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के अपने बेटे के कारोबार और जायदाद संबंधी उठे विवाद पर बोलते कहा है कि यदि चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो सेवक से जत्थेदार बने पिता का बेटा कारोबारी क्यों नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि यदि मेहनत और तरक्की करना जुर्म है तो सरकार उनके परिवार खिलाफ कार्रवाई करे। 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में पट्टी हलके विधायक हरमिंद्र सिंह गिल ने जत्थेदार के बेटे मनजिंद्र पाल सिंह के कारोबार को लेकर सवाल खड़े हुए थे।  जत्थेदार ने कहा कि उन्होंने 40 वर्षों तक गुरुघर की सेवा की।  इसके बाद ही वह सेवक से जत्थेदार के पद तक पहुंचे हैं। उसी तरह ही उनके बेटे मनजिंद्र पाल सिंह ने कपड़े की दुकान से अपना कारोबार शुरू किया था। होटल संबंधी उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि बैंक से कर्ज लेकर होटल बनाया गया है। ऐसा करना कोई गुनाह नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News