समानांतर जत्थेदारों ने की नानक शाह फकीर फिल्म पर पाबंदी लगाने की घोषणा
punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 11:22 AM (IST)

अमृतसर(स.ह.,सरबजीत): श्री अकाल तख्त साहब पर अरदास के बाद हरिमंदिर साहब के परिसर में हुक्मनामा जारी करके चर्चित फिल्म नानक शाह फकीर पर सरबत खालसा के समानांतर जत्थेदारों की ओर से पाबंदी लगाने का ऐलान किया गया है। साथ ही श्री अकाल तख्त के समानांतर जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड और तख्त श्री दमदमा साहब के समानांतर जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने शिरोमणी कमेटी को सिक्ख विद्वानों का सैंसर बोर्ड बनाने की हिदायत भी की है।
समानांतर जत्थेदारों ने सिक्ख संगत, महान सिक्ख हस्तियों की फिल्मों में भूमिका निभाने वाले अदाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आदेश दिया है। उन्होंने भारत और पंजाब सरकार से आग्रह किया कि वह इस फिल्म पर तुरंत रोक लगाएं, जिससे समूह माहौल शांत रह सके। समानांतर जत्थेदारों की ओर से श्री अकाल तख्त साहब में बैठक करके रिलीज होने जा रही फिल्म पर फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के पारिवारिक सदस्यों की आम लोगों की ओर से निभाई भूमिका सिक्ख सिद्धांत के उलट हैं, जोकि किसी भी कलाकार की ओर से नहीं दिखाए जा सकते। इसलिए फिल्म पर पूर्ण पाबंदी लगाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले इस फिल्म को रोका गया था, लेकिन अब फिल्म के निर्माता हरिन्दर सिक्का पूरी तरह सिक्ख सिद्धांत विरोधी हाथों में खेलता लग रहा है। देशों-विदेशों के सिक्ख हरिन्दर सिक्का पर सिक्ख भावनाओं से खिलवाड़ करने के कारण कानूनी कार्रवाई की जाए। भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने बताया कि दुनिया भर से शिकायतें फोन, सोशल मीडिया के द्वारा उनके पास आ रही हैं। मुंबई से भी जानकारी मिली है कि फिल्म के निर्माता हरिन्दर सिक्का इसे रिलीज करने पर अड़े हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिसने भी सिक्ख परम्परा का उल्लंघन किया है, उसका बहुत बुरा हश्र हुआ है। इस मौके पर भाई गुरसेवक सिंह, भाई जगमीत सिंह, भाई हरविन्दर सिंह, भाई जरनैल सिंह सखीरा और अन्य उपस्थित थे।