कर्फ्यू के आदेश पर बॉर्डर रेंज में पुलिस का क्विक Action, 5 जिलों में सुरक्षा बल तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 09:49 AM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): पंजाब सरकार द्वारा सोमवार दोपहर को कर्फ्यू लगाने के बाद अमृतसर बॉर्डर पुलिस के अधीन 5 पुलिस जिलों में फोर्स ने कमान संभाल ली है। इन हालात में बॉर्डर रेंज 5 एस.एस.पी. पूरी तरह सतर्क हैं, जबकि पूरी फोर्स को फील्ड में तैनात किया गया है, ताकि मॉब कंट्रोल करने के साथ जनता को गाइड भी किया जा सके।

आई.जी. बॉर्डर रेंज सुरेंद्रपाल सिंह परमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ ही घंटों में फोर्स तैनात कर दी गई है, जहां वाहन भी नहीं पहुंच सकते, वहां भी फोर्स भेजी जा रही है, साथ ही महिला पुलिस कर्मी भी तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और लोग भी सहयोग दे रहे हैं। जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त फोर्स मंगवाई जा सकती है। कर्फ्यू में यह ध्यान रखना है कि लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं, क्योंकि शहरी क्षेत्रों में लोग जल्दी इकट्ठ हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News