पंजाब की 16 डिस्टिलियों पर मोबाइल विंग की अचानक रेड

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 06:53 PM (IST)

अमृतसर/तरनतारन (इंद्रजीत/रमन): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने पंजाब की 16 डिस्ट्रिलियों पर मोबाइल विंग की अचानक चेकिंग के निर्देश दिए हैं। पंजाब की इन डिस्ट्रिलियों पर मोबाइल विंग के अधिकारी आज सुबह से ही चेकिंग करने के लिए पहुंच गए हैं। पंजाब भर के पूरे ऑपरेशन में बड़ी बात है कि शराब की डिस्टलरियां एक्साइज विभाग के अंतर्गत आती हैं, लेकिन आज की धुरंधर और सामूहिक चेकिंग में एक्साइज विभाग के स्थान पर मोबाइल विंग के अधिकारी भेजे गए। वहीं दूसरी ओर जिन शराब की फैक्ट्रियों पर छापामारी की गई है उन सभी फैक्ट्रियों में दूसरे जिलों के मोबाइल विंग की संयुक्त टीमें भेजी गई हैं। शुक्रवार को  सामूहिक तौर पर मोबाइल विंगो की टीमों में इस रेड के लिए मूवमेंट में आ गई। इसमें ए.ई.टी.सी स्तर के अधिकारियों की कमान में लगभग सभी मोबाइल में तैनात इनके ई.टी.ओ और इंस्पेक्टर सहित मिले निर्देशों के मुताबिक अपने लक्ष्य की ओर कूच कर गए। 
        
जानकारी के मुताबिक जगजीत इंडस्ट्रीज हमीरा में सहायक कमिश्नर पटियाला की टीम को चेकिंग के निर्देश मिले वहीं खन्ना डिस्टलरी खासा के लिए मोबाइल विंग जालंधर होशियारपुर की टीमें, पटियाला डिस्टलरीज के लिए चंडीगढ़ शंभू की मोबाइल विंग, चंडीगढ़ डिस्टलरीज एवं बोतलज लिमिटेड के लिए अमृतसर माधोपुर मोबाइल विंग, पटियाला की पिकाडली मिल्स के लिए मोबाइल विंग टीम बठिंडा, एबी शुगर मिल्स दसूहा के लिए मोबाइल विंग टीम चंडीगढ़, पायोनियर इंडस्ट्रीज गुरदासपुर के लिए मोबाइल विंग टीम जालंधर, राणा शुगर मिल तरनतारन के लिए मोबाइल विंग लुधियाना, मार्लबोर मिल जीरा के लिए मोबाइल विंग फाजिल्का, एबी ग्रेन गुरदासपुर के लिए अमृतसर मोबाइल विंग, एन.वी डिस्टलरी एंड ब्रेवरीज पटियाला के लिए मोबाइल विंग फरीदकोट, चड्डा शुगर मिल इंडस्ट्री ग्रेन बेस्ड के लिए अमृतसर वन मोबाइल विंग, बी.सी.एल इंडस्ट्री बठिंडा के लिए मोबाइल विंग टीम शंभू, चड्डा शुगर एंड इंडस्ट्री लिमिटेड (मोलासेस बेसड) के लिए अमृतसर मोबाइल विंग, ओम संस विलेज संगत कला बठिंडा के लिए मोबाइल विंग फतेहगढ़ साहब एंड एसएएस नगर, राजस्थान डिस्टलरीज डेराबस्सी जिला मोहाली के लिए मोबाइल विंग रोपड़ की टीमें भेजी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News