तस्कर रतना फौजी 1 किलो अफीम सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 08:53 AM (IST)

अमृतसर(अरुण): कैंटोनमैंट थाने की पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान इस बुजुर्ग व्यक्ति से 1 किलो अफीम बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी रतन लाल पुत्र चिरंजी लाल उर्फ रतना फौजी वासी निक्का सिंह कालोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना कैंटोनमैंट प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रतना फौजी (83) पेशेवर अफीम तस्कर है। इसके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में 48 मामले दर्ज पाए गए हैं और सजा भी काट चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ दौरान आरोपी रतना ने माना कि बरामद की गई यह अफीम उसके द्वारा राजस्थान से मंगवाई गई थी। अदालत में पेश करने के उपरांत उक्त आरोपी को अदालत के आदेशों पर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ की जाएगी।

वर्ष 1971 में दर्ज हुआ था एक्साइज एक्ट का पहला मामला
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 18 जनवरी 1971 को उक्त आरोपी रतना के खिलाफ पहला मामला आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सदर, छहर्टा, इस्लामाबाद, कोतवाली, सिविल लाइन व थाना 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News