क्रिकेट व कॉमेडी के बाद अब सिद्धू कैबिनेट से भी बाहर होने चाहिए : तरुण चुघ
punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 09:08 AM (IST)

अमृतसर(स.ह.): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने बयान जारी करते हुए कहा कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा जयपुर में पत्रकारों के साथ झगड़ा करना निंदनीय है। प्रैस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। नवजोत सिंह सिद्धू पकिस्तान जाकर पत्रकारों के साथ गले मिलकर उनके प्रश्नों का जवाब देते हैं और भारत आकर पत्रकारों के प्रश्न पूछने पर उनसे झगड़ा करते हैं।
चुघ ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक को पक्का करने के लिए राहुल गांधी के इशारे पर पकिस्तान से प्यार की पींगें डाल रहे हैं। चुघ ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के श्री गुरुद्वारे वाला गांव 1947 में विभाजन के समय पकिस्तान में रह गया था। उसे कांग्रेस वाले भारत में शामिल करवाने में असफल हो गए थे। क्रिकेट, कमेंटरी व कॉमेडी के बाद अब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को नवजोत सिद्धू को अपनी कैबिनेट से बहार निकाल देना चाहिए।