अटारी बॉर्डर के बाहर डेरा लगा बैठे 21 Pakistani नागरिकों को लेकर नई Update, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 03:28 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): जॉइंट चेक पोस्ट अटारी बॉर्डर पर लगातार एक दिन इंतजार करने के बाद आखिरकार पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वतन लौटने का मौका मिल ही गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 21 पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान रवाना हो गए। ये वे पाकिस्तानी नागरिक थे जो पिछले एक दिन से जे.सी.पी. अटारी बॉर्डर के बाहर डेरा लगाकर बैठे हुए थे और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी क्योंकि सरकार की तरफ से पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था, फिलहाल एक बार फिर से पाकिस्तान के नागरिकों की सुनवाई हो चुकी है।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा तय की गई समय-सीमा के अंदर अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ने में विफल रहता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे लोगों पर केस चलाया जाएगा और उसे 3 साल तक की जेल या अधिकतम 3 लाख रुपए का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है।