उस्ताद जाकिर हुसैन श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 09:01 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन और उनकी धर्म पत्नी एनटोनियो सच् श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। उनके साथ श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी पद्मश्री भाई निर्मल सिंह खालसा भी थे।

हुसैन ने श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनो उपरांत कीर्तन का आनंद माना और परिक्रमा भी की। सूचना केंद्र में हुसैन और उनकी धर्म पत्नी को सूचना अधिकारी जसविंद्र सिंह जस्सी ने श्री हरिमंदिर साहिब का माडल और सिरोपायो देकर सम्मानित किया। जाकिर हुसैन ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब की हर फिजा मे इलाही बाणी के कीर्तन की धुन फैली हैं। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब की वाणी इंसानियत का सच्चा शुद्ध उपदेश देती है। यहां आकर बार -बार नतमस्तक होने को मन करता है। उन्होंने भाई निर्मल सिंह खालसा और सूचना अधिकारी जसविंद्र सिं जस्सी का मान सम्मान देने के लिए धन्यवाद भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News