1 किलो 350 ग्राम अफीम सहित 1 काबू

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:53 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी,गोयल): एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू संगरूर व मनजीत सिंह बराड़ सुपरिंटैंडैंट पुलिस स्पैशल टॉस्क फोर्स द्वारा नशों का धंधा करने वाले सौदागरों के खिलाफ निरंतर शुरू किए अभियान तहत एस.टी.एफ. टीम संगरूर ने थाना खनौरी की पुलिस के साथ किए सांझे आप्रेशन दौरान एक व्यक्ति को काबू करके उससे 1 किलो 350 ग्राम अफीम बरामद की है।

बराड़ ने जानकारी देते बताया कि एस.टी.एफ. संगरू र के थानेदार रविन्द्र कुमार भोला के नेतृत्व वाली एस.टी.एफ. टीम के हवलदार गुरिन्द्र सिंह, हवलदार कृष्ण सिंह, सिपाही बलकार सिंह, सिपाही हरदीप दास व थाना खनौरी के सहायक थानेदार स्वतंत्रपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध पुरुषों की जांच के संबंध में पुल सूआ गांव बनारसी रोड खनौरी उपस्थित थे। इस दौरान खनौरी शहर की ओर से एक व्यक्ति जिसके हाथ में लिफाफा पकड़ा हुआ था, आता दिखाई दिया। वह पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर अपने बाएं हाथ कच्ची पटरी सूआ मुडऩे लगा तो पुलिस ने उस व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके हाथ में पकड़े लिफाफे में से 1 किलो 350 ग्राम अफीम बरामद हुई।

आरोपी की पहचान बलदेव सिंह पुत्र साधा सिंह के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पूछताछ से फिलहालयह बात सामने आई कि वह यह अफीम यू.पी. के शहर बाराबंकी से खरीद कर लाया था तथा वह अफीम को आगे महंगे भाव पर बेचने की तैयारी में था। आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News