दलित नौजवान के कातिलों की गिरफ्तारी के लिए रेलवे पुलिस चौकी समक्ष धरना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 05:54 PM (IST)

संगरूर (बेदी, हरजिन्द्र): गांव छाजली में एक दलित नौजवान हरमीत सिंह के कत्ल के मामले को सी.पी.आई.एम.एल. लिबरेशन और मजदूर मुक्ति मोर्चा की तरफ से रेलवे पुलिस थाना संगरूर समक्ष धरना दिया गया। मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के प्रांतीय प्रधान कामरेड भगवंत सिंह समायो, सी.पी.आई. एम.एल लिब्रेशन के राज्य समिति मैंबर कामरेड गोबिंद छाजली, जिला सचिव ऊधम सिंह, जम्हूरी अधिकार सभा के राज्य कमेटी मैंबर एडवोकेट बलकरन सिंह ने कहा कि 3 सितम्बर को दलित नौजवान हरमीत सिंह जो गांव छाजली में काफी वर्षों से अपने ननिहाल घर रहता था, को गांव के ही कुछ व्यक्ति घर से बुलाकर लेकर गए परन्तु जब रात को घर न आने पर सुबह तलाश की तो गांव के साथ जाती रेलवे लाइन पर उक्त नौजवान की लाश पड़ी थी व मृतक नौजवान की दोनों टांगें कटी हुई थीं, जो कटी हुई टांगें अभी तक नहीं मिलीं। 

उन्होंने कहा कि मृतक नौजवान के मामा से रेलवे पुलिस की तरफ से पोस्टमार्टम के समय खाली कागज पर अंगूठा लगवा लिया और लिखवा लिया कि हमें किसी पर कार्रवाई नहीं करनी। ऐसा करके पुलिस दोषियों का पक्ष ले रही है। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे पुलिस ने आरोपियों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई न की तो संगठन द्वारा सख्त संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर इकबाल सिंह फफड़े, जरनैल सिंह, गुरजंट सिंह, दलजीत सिंह संगरूर, कर्मजीत कौर ने भी संबोधित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News