भगवंत मान ने सरकारी स्कूल को सुविधाएं मुहैया करवाने का किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 03:33 PM (IST)

धूरी (संजीव जैन): सरकारी प्राईमरी स्कूल बेनड़ा-2 में स्कूल की मुख्यध्यापिका संगीता रानी की देख-रेख में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर श्री गुरू ग्रंथ साहिब की छत्र-छाया में श्री सुखमनी साहिब के पाठ करवाए गए। इस मौके लोकसभा हलका संगरूर से मैंबर पार्लियामैंट भगवंत मान, सरपंच अजैब सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी बरजिंदर पाल सिंह, पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब के जिला को आर्डीनेटर जसप्रीत सिंह, बी.एम.टी गोवर्धन शर्मा तथा सी.एस.टी हरजिंदर सिंह व सुरिन्द्र कौर भी विशेष तौर पर मौजूद रही।

समारोह में स्कूल की पसवक कमेटी के चेयरमैन सुरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह नागरा और मैडम कर्मजीत कौर ने सरकार द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने हेतू उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए लोगों को अपने बच्चें सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके मैंबर पार्लियामैंट भगवंत मान ने स्कूल की जरूरतों को देखते हुए स्कूल के लिए फर्नीचर, एल.ई.डी और प्रोजैक्टर देने का ऐलान भी किया। इस मौके अन्यों के इलावा डा. अनवर भसौड़ जिला नेता आप, रमनदीप कौर, सोनिका, आंगणवाड़ी वर्कर हरजीत कौर तथा सर्बजीत कौर आदि भी मौजूद थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News