खेलते-खेलते एक पल में निकल गई मासूम की जान
punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2016 - 10:24 AM (IST)

बरनाला/तपा मंडी (विवेक सिंधवानी, गोयल, गर्ग, शाम): 10 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव ढिलवां की नंदी बस्ती के निवासी बिंदर सिंह के पुत्र हुसनप्रीत सिंह की एक डेरे में खेलते हुए अचानक बिजली का करंट लगने के कारण मौत हो गई। बच्चे के पिता के बयानों पर कार्रवाई करते शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों को सौंप दिया गया।